JHARKHAND

नक्सल प्रभावित टिकुलिया गांव में शराब पीने से युवक की हुई मौत

अजय प्रजापति तिसरी

झारखण्ड- झारखण्ड बिहार सीमा पर स्थित तिसरी प्रखंड अंतर्गत मानसाडीह ओपी कार्यालय से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित टिकुलिया गांव नीचे टोला निवासी कारू भुल्ला 26 वर्षीय का ऊपर टोला के सावन टुडू आदिवासी गांव में शनिवार दोपहर को शराब पीने से युवक की मौत हो गई । घटना स्थल पहुंचने पर पाया की मृत के शरीर से चमड़ी जगह जगह उचड रहा था। मुंह से फेन निकला हुआ था 6 बजे शाम को गांव के लोग घटना स्थल पहुंच कर खाट के सहयोग से अपने गांव नीचे टोला लाया । मृतक की पत्नी संजू देवी और दो बच्चे रंजू ,पिंकी का रो रो कर बुरा हाल था ।

शव के पास रो रो कर पत्नी ने बताया वह महुआ का फल कोड़ी चुनने जंगल की तरफ गई थी । समय करीब दो बजे उसे किसी ने जंगल में बताया उसका पति ने महुआ शराब पी लिया जिसके कारण उसका तबियत खराब है । वापस आने पर पाया की पति अपने घर से दूर सावना टुडू के घर पर एक खाट में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। मुंह से फेन निकल रहा था जो महुआ शराब का गंध आ रहा था । मानसाडीह ओपी प्रभारी शनि सु प्रभात ने कहा उन्हे कोई जानकारी नहीं है । सूत्र ने बताया जहरीला शराब पीने से युवक की मौत हुई है। शराब का महुआ एक सप्ताह में तैयार होता है उसमे सोना चांदी गलाने वाला नोसादर की गोली डाल कर एक दिनों में तैयार किया जाता है । उसी शराब के पीने से युवक की मौत हुई है ।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!