अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि परिवार की ओर योग शिविर आयोजित

आज मंगलवार 21जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गिरिडीह स्टेडियम में पंतजलि परिवार गिरिडीह की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर की शुरुवात गिरिडीह के सुप्रसिद्ध उद्योगपति गुणवंत सिंह मोगिया, नगर निगम गिरिडीह के उप महापौर प्रकाश राम, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, पतंजलि जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके पश्चात नवीन कान्त सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग प्रकार के योग कराए गए।
योग गुरु नवीनकांत सिंह ने योग शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि योग एक ऐसा माध्यम है जो शरीर को रोगों से वंचित रखता है। प्रत्येक दिन योग करने से हमारे अंदर एक प्रकार की अलग अनुभूति और ऊर्जा की प्राप्ति होती है। हम सब को योग अपनाकर जीवन भर आरोग्य रहना है। योग एक ऐसा माध्यम है जो पूरे शरीर में चेतना का विकास करती है। इसीलिए हर मनुष्य को योग को अपनाकर प्रत्येक दिन प्राणायाम करना चाहिए। योग शिविर में जिले के अधिकारियों समेत आम जनता के साथ साथ जी डी बगेडीया टीचर ट्रेनिंग सेंटर व अन्य विद्यालय के स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया।