JHARKHAND
हिरही हिंसा पर निर्दोष हिंदुओं पर एकतरफा करवाई करने के आरोप में महिलाओं ने किया घेराव

हिरही में हुई रामनवमी जुलूस में हुए पथराव व आगजनी के बाद पुलिस द्वारा कुजरा गांव से उठाये गए लोगों को निर्दोष बताते हुए सैंकड़ो की संख्या में डीसी कार्यालय पहुचे जहां परिजनो ने उपायुक्त कार्यालय का किया घेराव। निर्दोष लोगों को छोड़ने की कर रहे है मांग। निर्दोष के बदले दोषियों पर कार्रवाई की कर रहे है मांग। सैंकड़ो की संख्या में पहुँची है ग्रामीण महिलाएं भी।
महिलाओं ने लोहरदगा पुलिस पर हिरही हिंसा पर निर्दोष हिंदुओं पर एकतरफा करवाई करने का आरोप लगाते हुए लोहरदगा समरहालय महिलाओं ने घेराव किया साथ ही पुलिस पर रात के 2 बजे घर में घुसने, दरवाजा तोड़ने जैसे गंभीर आरोप लगा है, पूरे मामले पर डीडीसी गरिमा सिंह ने महिलाओं से बात की और खुद उनके साथ फर्श पर बैठ न्याय संगत करवाई की बात कही।