
गढ़वा | लिव इन रिलेशनशिप(live in relationship) में रह रहे भंडरिया थाना क्षेत्र के नगनाहा गांव की महिला साथी को अपने ननिहाल में रह रहे उसके पुरुष साथी ने ही हत्या कर ट्रेंच में दफना दिया था. शव मिलने के बाद दंडाधिकारी के रूप में मौजूद रमकंडा बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा की उपस्थिति में पुलिस ने रविवार को सिकरिया जंगल के किनारे से शव निकाल कर अंत्यपरीक्षण के लिये गढ़वा भेजा़ मृतका के कपड़े से परिजनों ने उसकी पहचान की़
गाैरतलब हो कि बादम एवं गोंदलपुरा के क्षेत्र में अवैध कोयला खदानों से कोयले का कारोबारी जारी है. गाैरतलब हो कि गोंदलपुरा की दोब घटवा, अंबा झरना, तीन फिटवा एवं रुदी, मोतरा, हाहै में अवैध कोयला खदानों में अवैध उत्खनन जोरों पर है.
महिला साथी से नहीं मिल रहा था युवक :
जानकारी के अनुसार दोनों के बीच करीब दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच युवती के परिजनों की सहमति के बाद दोनों लोग करीब एक साल से लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. इसी बीच युवक ने नवजात पुत्री को नगनाहा गांव में किसी दूसरे के पास पालने के लिए देकर और अपनी महिला साथी को उसके पिता के घर छोड़कर दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने चला गया.
करीब पांच माह पूर्व वापस भंडरिया आने पर अपने साथी से उक्त युवक ने मिलना जुलना छोड़ दिया. तब युवती ने भंडरिया थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इसी बीच पुलिस हस्तक्षेप के बाद आरोपी युवक ने युवती को करीब दो महीने तक अपने साथ रखा. इस दौरान युवती को प्रताड़ित किये जाने का आरोप है. इसके बाद जनवरी से युवती गायब हो गयी.