JHARKHAND

बिना राशन दिए ही जनवितरण, दुकानदार आईपॉश मशीन में लगवा रहे है अंगूठा

अजय प्रजापति तिसरी

तिसरी प्रखंड में जनबितरण उपभोक्ताओं के बीच 26/27मई तक राशन डीलर द्वारा मई माह का राशन वितरण नही किया गया और डीलर द्वारा उपभोक्ताओं को घर से बुला बुला कर जबरजस्ती आईपॉश मशीन में अंगूठा लगवाया जा रहा है जिससे उपभोक्ता गण आहत है । उपभोक्ता लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है की मई माह अंतिम हो चुका है अनाज दुकानदार गायब कर दिया है । गुमगी पंचायत अंतर्गत लचकन के उपभोक्ता रीना देवी और नकुल राय ने कहा गुमगी गायत्री महिला द्वारा मई माह का अनाज 27 मई तक नही दिया है और मशीन में अंगूठा भी लगवा लिया है ।

पिछले माह अनाज कार्ड में 7 परिवार के लिए 35 किलो अंकित किया और 31 किलो ही दिया । हुलशी देवी भीखन साव ने कहा 60 किलो अनाज में 54 किलो अनाज बीते माह दिया है । राशन कम क्यों दिया पूछे जाने पर कार्ड रद्द कराने की धमकी दिया जाता है । गड़कुरा पंचायत के जनवितरण उपभोक्ता शांति देवी पति कैलाश राय ने बताया 27 मई बीत चुका है अब तक बिरेंद्र राय राशन डीलर ने मई माह का राशन नहीं दिया है । बीते माह 20 किलो में 17 किलो ही अनाज दिया ।

इस संबंध में गुमगी गायत्री महिला बिकास समूह के कार्यकर्ता संतोष कुमार दास ने बताया अब तक अप्रैल का राशन वितरण कर रहा है मई माह का राशन ऊपर से ही नहीं आया है उपभोक्ता को बिना राशन दिए ही अंगूठा लगवा ले रहे है राशन आने पर उपभोक्ताओं के बीच वितरण कर दिया जायेगा ।

कोडरमा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा तिसरी प्रखंड में 27 मई तक मई माह का राशन वितरण नही करना और बिना राशन दिए ही लाभुक से जबरजस्ती अंगूठा लगवाने की सूचना मिल रही है । इससे घपला घोटाला की करने की संभावना प्रतीत होता है उन्होंने उपायुक्त गिरिडीह से मामले की जांच कर दोषी पर।कार्रवाई करने की मांग किया है । उन्होंने कहा सरकार का सख्त निर्देश महीने के भीतर अनाज उपभोक्ताओं में वितरण हो जाना है दूसरी तरफ डीलर राशन वितरण नही कर रहे है ।

तिसरी बीडीओ संतोष प्रजापति ने बताया गरीब का राशन एक माह बिलंब से आना समझ से बाहर है । एमो एजीएम से वार्ता करेंगे अगर घपला घोटाला उजागर हुआ तो निश्चित रूप से कार्रवाई किया जायेगा

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!