
धनबाद | धनबाद जिले के निरसा क्षेत्र के गोपालगंज स्थित निरसा नया थाना में पर रखे जप्ती के सामानों पर चोरो की नजर तेज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के वावजूद चोरो द्वारा निरसा थाने में बाउंड्री वॉल के नही होने का फायदा उठाते हुए थाना पर रखे जप्ती की हुई वाहनों से कीमती पार्ट्स पुर्जा एवं डीजल सह अन्य समानो को सफलता पूर्वक चोरी का अंजाम दिया जा रहा था ।
भेद तब खुली जब चोरो द्वारा बुधवार की देर रात्रि मे निरसा के गोपालगंज स्थित नया थाना मे निर्भय होकर जप्ती के सामानों को चोरी का अंजाम दे रहे थे कि तभी थाने पर पहरा दे रहे सिपाही की नजर पड़ी तो बिना विलम्ब किये उन चारों को धर दबोचा । उन चोरो मे सुधीर मंडल , ग्राम – रामकनाली । संजय राजभर , ग्राम – चापापुर । बोलाई दां , ग्राम – गल्फडबाडी के रहने वाले बताया जा रहा है इनके घरों से भारी मात्रा में निरसा थाना के जप्ती के समान बरामद हुई ।निरसा पुलिस तीनों चोरो को गुरुवार को कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया ।