CHATRAJHARKHAND

चतरा जिला में एक तरफ पानी की किल्लत वहीं दूसरे तरफ पानी की बरबादी

चतरा से चंदन कुमार की रिपोर्ट

चतरा | चतरा जिला में एक तरफ हो रही पानी की किल्लत, वहीं दूसरे तरफ महीनों से पानी की हो रही बरबादी। चतरा जिला के डिभा मोहल्ला में पानी की कमी हो रही है लोग पानी पीने को तरस रहे हैं दूर-दूर से लोग प्यास बुझाने खातिर पानी की उपाय व बचत कर रहें हैं. तो दूसरी तरफ अव्वल मोहल्ला में पानी की बरबादी लगातार जारी है, लोग इसे देख भी रहे परंतु पानी बचाव व रोकने का कोई प्रयास किन्ही की ओर से नहीं किया जा रहा है. अव्वल मोहल्ला मेन रोड में पानी इस तरह सड़क पर फैल रही है और लोग उसी मेन रोड से आ जा भी रहे हैं परंतु पानी बचाव को लेकर किन्हीं के तरफ से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है और ना ही ध्यान है।

ऐसे में महीनों से लगातार पानी बर्बाद हो रही है. नगरपालिका के पदाधिकारियों व अधिकारी भी इसे नजर अंदाज कर रहें हैं। पानी को लेकर चतरा जूझ रही है पानी को तरस रही है पर साहब लोग इसी में रास्ते से आते जाते समय देखते भी होंगे कि किस कदर पूरे मेन रोड में पानी सड़क पर बर्बाद हो रही है. जो किसी प्यासों का प्यास बुझा सकती थी पर पानी इंसानों के बजाय सड़क का प्यास बुझा रही है, इसको लेकर कोई ऑफिसर साहब की तरफ से पानी बहाव को लेकर रोकने का प्रयास अब तक नहीं किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!