त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की 4 चरणों में होगी वोटिंग, बैलेट पेपर पर होगी वोटिंग

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने को लेकर स्वीकृति दी है. झारखंड में ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के चुनाव की वोटिंग 4 चरणों में करानी होगी . 14 मई, 19 मई, 24 मई एवं 27 मई को पंचायत चुनाव होने है. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी ने आज शनिवार शाम को पंचायत चुनाव की औपचारिक घोषणा कर दी. राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी. आपको बता दें कि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर पर होंगे.
झारखंड पंचायत चुनाव का इंतजार खत्म हो गया. झारखंड में पंचायत चुनाव की डुगडुगी बज गयी. चार चरणों में चुनाव संपन्न होंगे. 14 मई से 27 मई के बीच चार चरणों में मतदान होंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी ने आज शनिवार शाम को पंचायत चुनाव की औपचारिक घोषणा कर दी. इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से राज्य में होनेवाले पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था नहीं है. हालांकि, अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के अलावा महिलाओं को पदों पर आरक्षण का लाभ मिलेगा. ओबीसी की सीटें सामान्य श्रेणी यानी अनारक्षित होंगी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कुल 53,480 मतदान केंद्र बनाये हैं. मतदान कराने के लिए हर बूथ पर कम से कम पांच लोगों की टीम रहेगी.