बेंगाबाद प्रखंड के बदवारा पंचायत के वार्ड नंबर तीन पर हिंसक झड़प

रिपोर्टर_बजरंगी महतो

गिरिडीह जिला अंतर्गत बेंगाबाद प्रखंड के बदवारा पंचायत में बूथ संख्या तीन पर मुखिया प्रत्याशी विभा देवी एवं उनके समर्थकों पर बूथ को कब्जा करने की नियत से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रत्यक्षदर्शियों के जानकारी के अनुसार बदवारा पंचायत के बूथ नंबर तीन में सुचारू रूप से मतदान कार्य चल रहा था। इसी दौरान मुखिया प्रत्याशी विभा देवी अपने 40-50 समर्थकों के साथ वहां आ धमकी और जबरन मतदान केंद्र के अंदर घुसने की कोशिश करने लगी।

सुरक्षा कर्मियों द्वारा जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वह उनसे उलझ गए। इस दौरान उनके समर्थकों ने मतदान कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में बूथ पर तैनात पी 2 अधिकारी घायल हो गए। जानकारी मिली कि मुखिया प्रत्याशी द्वारा वैलेट पेपर को भी फाड़ दिया गया एवं मतदान सम्बंधित अन्य सामग्रियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनिल सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मौके पर मुखिया प्रत्याशी विभा देवी एवं उनके समर्थकों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!