आंगनबाड़ी भवन में केंद्र संचालित नही होने के विरोध में ग्रामीणों ने दिया आंदोलन की चेतावनी
अजय प्रजापति तिसरी प्रखंड

तिसरी प्रखंड अंतर्गत सिंघो आंगनबाड़ी केंद्र ,आंगनबाड़ी भवन में संचालित नही होने के विरोध में पोषक क्षेत्र के महिला पुरुष और बच्चे बुधवार को आंगनबाड़ी भवन के सामने खड़ा होकर आंदोलन की चेतावनी दिया । धात्री महिला चिंता देवी ने बताया आंगनबाड़ी भवन का निर्माण होने में करीब पांच वर्ष बीत चुका है बाबजूद सेविका सहायिका के मनमानी के कारण नव निर्मित आंगनबाड़ी भवन में केंद्र संचालित नही किया जा रहा है ।
धात्री महिला शोभा देवी ने कहा लोक डाउन के समय ही गर्भवती धात्री को पोषाहार का चावल वितरण हुआ था । इसके बाद से अब तक वितरण नही किया गया है । सिंघो निवासी अशोक राय ने कहा आंगनबाड़ी केंद्र प्रतिदिन खुलना चाहिए बच्चो और महिलाओ के बीच राशन वितरण होना चाहिए अन्यथा ग्रामीण जनता आंदोलन करेगी । इस मौके पर अनीता देवी ,पिंकी देवी ,कौशल्या देवी ,दुलारी देवी ,जयंती देवी छविलाश राय ,तुपलाल राय ,कुणाल राय ,छोटू राय ,रामस्वरूप यादव ,हीरो राय समेत दर्जनों लोग सामिल थे ।
इस संबंध में पर्वेक्षिका अर्चना सिंह ने बताया सिंघो आंगनबाड़ी भवन आज तक संवेदक द्वारा विभाग को नहीं सोपा गया है । न ही वहा पानी बिजली की कोई सुविधा है जिसके कारण एक निजी मकान में केंद्र संचालित है । सेविका सरिता देवी के पुत्री को चिकन पॉक्स होने के कारण वह छूटी पर है आंगनबाड़ी केंद्र को सहायिका धनेश्वरी देवी संचालित कर रही है ।