झारखण्डधाम हॉल्ट निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने एक दिवसीय उपवास पर बैठे
झारखण्डधाम रेलवे हॉल्ट के लिए सोमवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण डोमा मुड़ा नामक स्थान पर एकदिवसीय उपवास में बैठे।उपवास का समापन खोरीमहुआ के एस डी एम धीरेंद्र प्रसाद सिंह एवं हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने जूस पिलाकर किया।हॉल्ट के नाम पर ऱेम्बा कठवारा के बीच रेलवे द्वारा अधिग्रहित जमीन पर रेलवे हॉल्ट निर्माण के लिए ग्रामीण अरसे से संघर्षरत हैं।
उपवास कार्यक्रम में ग्रामीणों झारखण्डधाम रेलवे हॉल्ट निर्माण तक संघर्ष जारी रखने का एलान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पिण्डरसोत के प्रधान के प्रतिनिधि मुस्लिम अंसारी ने किया।कार्यक्रम का संचालन कुलदीप विश्वकर्मा ने किया।ग्रामीणों ने हॉल्ट निर्माण स्थल तक उपवास में बैठने के पूर्व पैदल मार्च किया और ट्रेन को झंडी दिखाकर विदा किया।उपवास स्थल पर काफी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं जुटी 42 सदस्यीय संघर्ष समिति बनाई गई।जिसमें गोविंद मण्डल संयोजक एवं मुस्लिम अंसारी व रामदेव महतो संरक्षक सुधीर द्विवेदी मुख्य मार्गदर्शक बनाये गए।
बतौर सदस्य भिखारी राम,कमरुद्दीन अंसारी,घनश्याम राम,अभिमन्यु राम,रामेश्वर मण्डल,पवन राम,बद्री मण्डल,गुलाब मण्डल,बंशी यादव,रियाज अली,प्रकाश शर्मा,नरसिंह मण्डल,देवनन्दन शर्मा,पवन द्विवेदी,उदय द्विवेदी,दिनेश गुप्ता,,अरुण राम आनन्दी तुरी,पूरन मण्डल,त्रिभुवन मण्डल,सुदामा मण्डल,शनिचर मण्डल,सूर्यकांत वर्मा,विक्रम नारायण देव्,लालजीत साव,लखन मण्डल , नागों सिंह,संजय पण्डित ,दिगम्बर प्रसाद दिवाकर,वकील विश्वकर्मा,सुबोध गुप्ता,प्रभात गुप्ता,गौरव वर्मा,कौशल दुबे,गौरव वर्मा,अल्लाउद्दीन अंसारी संजय पण्डित