उदयपुर पंचायत के ग्रामीण टूटी फूटी रोड पर चलने को मजबूर , नही ले रही कोई सुध

दिनेश कुमार

गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के उदयपुर पंचायत के दुलीटॉड गांव जहाँ हजारों की आबादी में चलने की मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों को चलना दुस्वार हो रहा है। प्रत्येक दिन दर्जनों छोटी बड़ी वाहनो से लोगो का आवागमन होता है लेकिन मार्ग की स्थिति बद से बत्तर है। जी टी रोड से दुलीटॉड गांव आने जाने में ग्रामीणों को काफी समस्या होती है। आये दिन दुर्घटना हो रही है।ग्रामीण किसी तरह मिट्टी की भराई कर चल रहे है जब उक्त गाँव के ग्रामीण से बात की तो बताया कि कोई भी सुध नहीं ले रहा है। बरसात के दिनों में मार्ग अवरोध रहता है।

कई किलोमीटर दूर से जी टी रोड आना पड़ता है। स्थानीय मुखिया भी अवगत है ।लेकिन सुध लेने वाले कोई नही है। रात के अंधेरे में आए दिन दुर्घटना होती रहती है। विकास की कितने भी दावे कर ले लेकिन जब तक गाँव की मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण बंचित रहेंगे तो कैसे कह सकते हैं कि गांव तक विकास पहुँच रही है। अब देखना होगा कि क्या जल जंगल जमीन की सरकार बर्षो से जर्जर मिट्टी भराई कर चलने वाले मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों की ओर दया दृष्टि दिखाती है कि या फिर ग्रामीण ऐसे ही पूर्व की तरह चलने को विवश रहेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!