विक्रम बने बरका खुर्द के निर्विरोध उप मुखिया एवं बरका कला पंचायत सुनीता देवी उप मुखिया, ली शपथ
रिपोर्टर सुनील शर्मा (इचाक हजारीबाग से)

इचाक :प्रखंड के बरका खुर्द एवं बरका कला पंचायत भवन में नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित की गई । बीडीओ रिंकू कुमारी ने मुखिया सीता कुमारी एवम सिकंदर राम को शपथ ग्रहण कराया। इस उपरांत सभी वार्ड सदस्यों को एक साथ शपथ दिलाए जाने के बाद उप मुखिया चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। बरकाकला से लीलावती देवी एवं सुनीता देवी उप मुखिया पद के लिए नामांकन कराया। मतदान में सुनीता देवी को जहां 7 वोट मिले, वही लीलावती देवी को पांच वोट मिला।
सुनीता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लीलावती को दो वोटों से हराकर उप मुखिया पद पर जीत दर्ज की। इससे पूर्व सुनीता के पति सुनील तलवार बरका कला पंचायत के उप मुखिया रह चुके थे। निर्वाचित पदाधिकारी रिंकू कुमारी ने बरका खुर्द पंचायत से विक्रम कुमार मेहता को निर्विरोध उप मुखिया चुने जाने की घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र देते शपथ ग्रहण कराया। ग्रहण समारोह में जिला परिषद सदस्य रेनू देवी, पांसस प्रदीप कुमार, भाजपा के युवा नेता ओम प्रकाश मेहता, राजेश मेहता, अरुण मेहता, इंद्रदेव मेहता के अलावा वार्ड सदस्य मौजूद थे।