बड़कागांव में उपेंद्रनाथ मालाकार की मनाई गई पुण्यतिथि

शमशेर आलम की रिपोर्ट

हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के दिवंगत पत्रकार भूपेंद्र नाथ मालाकार की पांचवी पुण्यतिथि विकास रंजन के आवास में मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता शिव शंकर कुमार व संचालन संजय सागर ने किया .वरिष्ठ पत्रकार शिव शंकर कुमार ने अपने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि उपेंद्रनाथ मालाकार प्रखर पत्रकार थे. हमेशा इनकी सोच सकारात्मक रहा.समाज के प्रति हमेशा सजग रहते थे. संजय सागर ने कहा कि उपेंद्र नाथ मालाकार रांची से प्रकाशित एक दैनिक अखबार में में 20 वर्षों तक पत्रकारिता में सेवा देने का काम किया .ये गांव देहातों क्षेत्रों में अकेले साइकिल से जा कर समाचार संकलन करते. पत्रकार दीपक सिन्हा ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के जन समस्याओं को प्रकाश में लाने का काम किया करते थे.

पिंटू कुशवाहा ने कहा कि उपेंद्रनाथ मालाकार प्रेरणादायक पत्रकार बाद.क्योंकि इनके अंदर पत्रकारिता का जज्बा था .मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शिव शंकर कुमार ,संजय सागर ,दीपक सिन्हा ,पिंटू कुशवाहा ,अमित मालाकार ,विकास रंजन, रितेश ठाकुर ,राजेश कुमार, शिवनारायण कुमार साहू, संजय कुमार, विरेंद्र कुमार ,आंख विशेषज्ञ डॉक्टर मुकेश कुमार ,सूरज कुमार ,अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!