
सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड समेत देश के 42 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी के बाद पीजी कोर्सों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से से ही अब यूनिवर्सिटी मे बच्चो का दाखिला हो पायेगा। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाले संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-पीजी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से होगा।
दाखिले के लिए इच्छुक उम्मीदवार को एनटीए द्वारा बनाए गए सीयूईटी पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 18 जून रात 11.30 बजे तक है। 19 जून की रात 11.50 बजे तक परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क 800 रुपए और अतिरिक्त 200 रुपए हर एक्स्ट्रा टेस्ट पेपर के लिए भरना होगा। बताते चलें कि अभी एंट्रेंस टेस्ट की तिथि घोषित नहीं की गई है।
आवेदन की त्रुटि सुधार 20 से
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन में त्रुटि सुधार की तिथि घोषित कर दी गई है। उम्मीदवार अपने सबमिट किए गए अप्लीकेशन में आवश्यक संशोधन या त्रुटि सुधार 20 से 22 जून तक कर सकेंगे।
जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगा टेस्ट : पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट जुलाई 2022 के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है। हालांकि, अभी तक एंट्रेंस टेस्ट को लेकर तिथि जारी नहीं की गई है।
सीयूजे में इस सत्र से दो नए पीजी कोर्स : सेंट्रल विवि झारखंड में इसी सेशन से पीजी स्तर के दो नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसमें संस्कृत और स्टैटिस्टिक्स शामिल है। बताते चलें केंद्रीय विवि सीयूजे में पीजी स्तर के 28 कोर्स की पढ़ाई होती है।
जेपीएससी : लेखा पदाधिकारी मुख्य परीक्षा 28 व 29 मई को
जेपीएससी ने नगर विकास विभाग में लेखा पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा की तिथि जारी कर दिया है। परीक्षा 28 और 29 मई को दो पालियाें में आयोजित की जाएगी। 28 मई को पहली पाली में सामान्य हिंदी व अंग्रेजी और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी।
29 मई को पहली पाली में वैकल्पिक पेपर-एक और दूसरी पाली में में वैकल्पिक पेपर-दाे की परीक्षा होगी। पीटी पास अभ्यर्थी जेपीएससी की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बताते चलें कि 166 पदों पर नियुक्ति के लिए तीन साल पहले विज्ञापन जारी किया गया था।