केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मैथन पहुंचे

केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मैथन पहुंचे जहां पर उनकी स्वागत सीआईएसएफ के मैथन यूनिट के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर से किया. इस दौरान गुर्जर से मिलने के लिए निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता भी पहुंची और इनसे परिचय प्राप्त किया इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर गर्म जोशी से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ,निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता से मिले और अपने गाड़ी में बैठे हुए पार्टी से जुड़े बात पर चर्चा की ।
केंद्रीय मंत्री के पहुंचने पर डीवीसी के अध्यक्ष रामनरेश सिंह के साथ डीवीसी के पदाधिकारियों ने केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री का स्वागत किया केंद्रीय राज्य मंत्री डीवीसी के हाइडल स्टेशन सहित अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किया बिजली उत्पादन से लेकर वितरण के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोंडा जाएंगे इसके बाद कोलकाता जाएंगे इस दौरान पदाधिकारी उनकी आओभगत में लगे रहेंगे केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह का मैथन की पहला दौरा है । बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया ।
कहा कि केंद्र सरकार बिजली उत्पादन को लेकर गम्भीर है और आज के दिन में केंद्र सरकार के पास पर्याप्त बिजली है ॥ राज्य में बिजली संकट पर बात करते हुए मंत्री जी ने कहा की ये राज्य सरकार की विफलता है जिसके कारण ही सूबे की जनता परेशान है । उन्होंने डीवीसी को बधाई देते हुए कहा की बिजली उत्पादन में कीर्तिमान हासिल किया है जो गर्व का विषय है । मंत्री जी ने कहा की केंद्र सरकार ग्रीन एनर्जी के लिए भी लगातार कई कदम उठा रही है जो देश में एक क्रांति लाएगा और यह प्रोजेक्ट 2030 तक पूरा करने का भी लक्ष्य है ।