केरेडारी प्रखंड के अंतर्गत सरकार पंचायत के मुखिया श्रीमती पार्वती देवी जनसंपर्क करते हुए आशीर्वाद मांगे

सलगा। पंचायत के मुखिया श्रीमती पार्वती देवी जन संपर्क करते हुए ग्रामीणों से आशीर्वाद मांगी और इस जनसंपर्क में 3 गांव के ग्रामीण न थे सलगा और कुठान के ग्रामीणों शामिल होकर इस जनसंपर्क को मुखिया श्रीमती पार्वती देवी के साथ तीनों गांव भ्रमण किए . इस जनसंपर्क में शामिल ग्रामीणों 3000 से भी अधिक थे विकास सलगा पंचायत में किए मुखिया श्रीमती पार्वती देवी एक हजार से भी अधिक वृद्धा पेंशन अपने पंचायत में की है .
अपने फंड से नीरी गांव में 40 सोलर प्लेट वितरण कि है . 80 पीस प्लस कुआं का काम चल रहा है 500 से अधिक राशन कार्ड बनाई हांऔर पीएम आवास 15 सौ से अधिक दी हैअपने पंचायत में जो भी काम छूट गया है मैं उसको आगे करूंगी मैं सभी माताओं बहनों से अनुरोध करती हूं कि मुझे 5 साल मौका दीजिए मैं सभी आशीर्वाद भी चाहिए जो भी काम छोट गया है मैं उसको पूरा करूंगी और आपका सदा आभारी बनी रहूंगी .