चाचा भतीजा को ट्रक ने मरी टक्कर, हो गयी मौके पर ही दर्दनाक मौत

झारखंड के कोडरमा में सड़क दुर्घटना में बाप-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार को कोडरमा थाना क्षेत्र के बागीटाड चेक नाका के सामने एक ट्रक की चपेट में एक बाइक आ गई जिसपर पिता-पुत्र सवार थे। दोनों की ही मौके पर मौत हो गयी। ट्रक की ठोकर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान सुनील कुमार शर्मा,उम्र लगभग 27 साल, पिता- दमारी शर्मा, ग्राम ढाब थाम चंदवारा के रूप में हुई है जबकि बच्चा पांच साल का है जिसका नाम अमन कुमार बताया गया है।
जानकारी के अनुसार सुनील कुमार अपनी बाइक JH.02AD-3454 से कोडरमा की तरफ आ रहे थे। उनका पांच साल का बेटा भी साथ में था। इसी दौरान खाली ट्रक JH.12J-3627 की चपेट में ले लिया। उनकी बाइक ट्रक में फंस गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची। पुलिस द्वारा ही दोनों को सदर हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा फंसे बाइक को पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। बाहर निकाल कर दोनों गाड़ियों को जप्त करके कोडरमा थाना परिसर में रखा गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।