चतरा में बेलगाम रफ्तार का कहर, दुर्घटना में बाईक सवार की दर्दनाक मौत
चतरा जिला ब्यूरो सुजेक सिन्हा

BREAKING : चतरा में बेलगाम रफ्तार का कहर। अनियंत्रित हाइवा ने बाईक सवार को मारी टक्कर, दुर्घटना में बाईक सवार की दर्दनाक मौत। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जोरी मुख्यपथ स्थित निजरा मोड़ ईलाके की घटना। करमा पंचायत अंतर्गत लीचरी गांव के रहने वाले थे बाइक सवार। दुर्घटना के बाद हाइवा भी हुआ दुर्घटनाग्रस्त। घटना के विरोध आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चतरा-प्रतापपुर मुख्यपथ जाम। घटनास्थल पर पहुंची वशिष्ठ नगर थाना पुलिस, हाईवा जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल।