144 बोतल नकली अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब माफिया गिरफ्तार

रिपोर्टर: हरिहर वर्मा

धनवार- धनवार खोरीमहुआ अनुमण्डल क्षेत्र के लोकाय नयनपुर थाना गेट के सामने शनिवार को एसडीपीओ के उपस्थिति में वाहन जांच के दौरान ब्लू रंग के मालवाहक टैंपू में बने बक्सा के अंदर रॉयल स्टैग 375 एम एल का चौवालिश बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। उक्त वाहन के चालक से उसका नाम पता पूछने पर अयूब अंसारी और गुड्डू अंसारी पिता जैनुल अंसारी तथा दूसरा उप चालक साजिद खान उर्फ छोटा खान पिता नौशाद खान दोनों साकिन पेसरागढ़ थाना पचम्बा जिला गिरिडीह का बताया गया।

जिसकी जानकारी खोरीमहुआ अनुमण्डल कार्यालय में एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर बताया कि दोनों के पास से कोई वैध कागजात नहीं पाया गया। इस संबंध में लोकाय नयनपुर थाना कांड संख्या 17/22 दिनांक 12/06/ 2022 धारा 272 / 273 तथा 34 भादवी एवं 456 उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर उक्त दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में गिरिडिह भेज दिया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!