
धनबाद जिले के निरसा क्षेत्र के ईसीएल चापापुर 10 नंबर कोयला डीपो में बीती रात डीपो में लगी बैरियर को तोड़ते हुए दो हाइवा, गाड़ी नंबर JH10BD 8529 और JH10AZ 9015 अवैध रूप से कोयला लोडिंग करने के मकसद से अंदर प्रवेश करने पर ईसीएल सुरक्षा कर्मियों की नजर दो हाइवा पर पड़ा, और दोनो हाइवा के नंबर से पता चला की डीपो के अंडर में चलने वाली गाड़ियों के लिस्ट में नही है। जिसकी सूचना तत्काल उन्होंने कॉलवरी के एजेंट उमेश कुमार चौधरी को दिया।
सूचना मिलते ही उन्होंने दोनो हाइवा को पकड़ कर निरसा थाना को सुपुर्द कर दिया, मौके पर चालक सह उपचालक भागने में सफल रहे, प्रशासन इसकी जांच में जुट गए,सूत्र बताते है कि पिछले कई दिनों से चापापुर ओसीपी से हाइवा के माध्यम से अवैध कोयला ढुलाई का काम चल रहा है बड़े पैमाने पर रमेश गोप अवैध कोयला का कारोबार कर रहे हैं। जो की निरसा के गुल्फान के ही टोपटर स्थित निरसा सॉफ कॉक भट्टो में हाइवा के जरिए अवैध कोयला को खपाया जा रहा है। जो एक बोहुत बड़ा सरगना के तहत इस काम को अंजाम दिया जा रहा है।
वही ओसीपी के ठेकेदार का कहना है की ओसीपी के कार्य हेतु दोनो हाइवा को बुलाया गया था जो की मंगलवार सुबह आनेवाले थे लेकिन चालक इस क्षेत्र से अनजान होने के कारण गलती से सोमवार रात्रि में ही पोहुच गए।जिसे यह साफ स्पष्ट हो रही है की ईसीएल के वरीय अधिकारी एवं ओसीपी के ठेकेदार दोनो मिलकर पूरी मामले की लीपापोती में जुट गए।