
घरेलू विवाद को लेकर दो गौतमी में हिंसक झड़प हो गई है.नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र चन्दोडीह गांव की प्रथम पक्ष रीता देवी पति भीम लाल दास ने कहा कि मेरी मझली गोतनी धनेश्वरी देवी उनकी लड़का दीपक दास सुधीर दास, काजल देवी पति कीनू दास ग्राम मरही थाना चकाई एव उनके ही दमाद कीनू दास आदि मेरे घर मे कुछ बात को लेकर आया और मेरे साथ मार पीट करने लगा .जिसमें मेरा सर फट गई है .जब हम बेहोशी हो गया तो दीपक सुधीर एवं कीनू दास ने मेरा ब्लॉज फाड़ दिया है एवं धमकी दिया जा रहा है .
अगर यह बात किसी को कहकर सुनाया तो आने वाले दिन में तुम्हे एवं तुम्हारे परिवार की सभी सदस्यों को जान से मरवा दूंगा. इधर द्वितीय पक्ष की धनेश्वरी देवी पति बासुदेव दास ने कहा कि कुछ घरेलू विवाद को लेकर हम अपने बड़ी गोतनी से कुछ बात को लेकर कहासुनी हो रही थी .इस बीच रीता देवी एवं नीतू कुमारी, सरिता देवी, पूजा कुमारी, संजय कुमार दास, सरिता देवी पति एकलाल दास, भद्दी भद्दी गाली ग्लोज करते हुए आई और मेरा बाल पकड़कर पटक दिया फिर कुल्हाड़ी से मेरा माथा पर वार किया जो गंभीर से चोटिल हो गया है .इधर नवडीहा थाना प्रभारी चन्दन सिंह ने कहा कि अभी तक किसी भी पक्ष से मार पिट की आवेदन नही मिला है.आवेदन मिलने पर विधिवत कानूनी कार्रवाई किया जायेगा