SPORTS

राजस्थान की जीत पर मज़ेदार तरीके से डांस करते दिखे ट्रेंट बोल्ट, नीशम और मिचेल, फैंस हुए दीवाने

राजस्थान के कल की बेहतरीन जीत के बाद उन्होंने प्ले ऑफ मे अपनी जगह पक्की कर ली।राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉप 2 में जगह बना ली है। उनका शानदार खेल कई टीमों पर भारी पड़ा। अब RR के 3 फॉरेन प्लेयर जिमी नीशम, ट्रेंट बोल्ट और डेरेल मिचेल का बॉलीवुड गाने पर एक्सप्रेशन के साथ डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

फिल्म हेरा-फेरी के गीत ‘ऐ मेरी जोहराजबीं’ पर तीनों खिलाड़ी काले रंग की हाफ पैंट और उजले रंग की बनियान में मजे से थिरलते दिखे। राजस्थान को अपनी जीत के साथ प्लेऑफ मे जाने की खुशी मानती दिखी।इस बार टीम 4 साल बाद प्लेऑफ में पहुंची है। आखिरी बार ये टीम 2018 में प्लेऑफ में पहुंची थी। जश्न के माहौल में डूबे खिलाड़ियों का अंदाज देखने लायक है।

लोग कीवी ट्रायो की एक्टिंग पर जमकर ले रहे मजे
हिमेश रेशमिया की आवाज में यह गीत एक वक्त पर काफी लोकप्रिय हुआ था। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस पर झूमते नजर आते थे। अब न्यूजीलैंड के इन 3 खिलाड़ियों ने मिलकर फिर से लोगों को बीता हुआ दौर वापस याद दिला दिया है।

फैंस कमेंट करते हुए इन तीनों को कीवी राजू, बाबू राव और घनश्याम बता रहे हैं। फिल्म हेरा-फेरी के ये तीनों किरदार काफी लोकप्रिय रहे हैं। जिमी नीशम सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं। फैंस उनका निराला अंदाज कुछ वक्त से देखते रहे हैं। हालांकि ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज गेंदबाज को इस अवतार में देखना फैंस के लिए नया अनुभव है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!