LIFESTYLETravel

ट्रैवल : गर्मी के दिन मे घूमे इन हिल स्टेशन मे, शिमला मनाली

ट्रैवल- घूमने का शौक रखने वालों के लिए भारत में कई सारे पर्यटन स्थल हैं, जहां वह देश के प्राकृतिक नजारों के बीच अपनी छुट्टियां मना सकते हैं। मौसम के मुताबिक कई ट्रैवल डेस्टिनेशन का चयन किया जाता है। लेकिन भारत के हिल स्टेशन ऐसी जगहें हैं, जहां आप गर्मी और सर्दी किसी भी मौसम में जा सकते हैं। आप गर्मी के दिन मे ऐसी जगह पर घूमने जरूर जाते होंगे या घूमने के बारे मे जरूर सोच रहे होंगे। तो आपके लिए ये सब जगहो पर घूमना एक अच्छा अनुभव दे सकता है।

दक्षिण भारत के हिल स्टेशन

केरल का मुन्नार

साउथ के खूबसूरत राज्य केरल में दक्षिण भारत के सबसे ऊंचे हिल स्टेशन हैं। अधिकतर हिल स्टेशन केरल के इडुक्की जिले में स्थित हैं। इनमें से एक मुन्नार हिल स्टेशन हैं, जहां आप पैदल भी जा सकते हैं। मुन्नार पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र हैं। यहां कि हरियाली, झरने और सुंदर नजारों का लुत्फ उठाने के लिए आप सर्दी शुरु होने से पहले यानी सितंबर से जून तक जा सकते हैं। यह समय मुन्नार में घूमने के लिए बेस्ट है।

तमिलनाडु का कोडईकनाल

तमिलनाडु राज्य के लोकप्रिय हिल स्टेशनों में कोडाइकनाल का नाम शामिल हैं। यह दक्षिण भारत का सबसे ठंडा हिल स्टेशन है, जहां झरने, हरी भरी घाटियां, झीलें और ग्रेनाइट चट्टान हर तरफ देखने को मिलती हैं। कोडाइकनाल में आप पिलर राॅक्स, कोकर्स वॉक, बेयर शोला फॉल्स, कोड झील, डेविल्स किचन, डॉल्फिन नोज और थलाईयाई फॉल्स आदि जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं।

तमिलनाडु का यरकौड

तमिलनाडु में ही छोटा सा हिल स्टेशन है, जिसका नाम यरकौड हिल स्टेशन है। यह हिल स्टेशन पूर्वी घाट में शेवराय की पहाड़ियों पर बसा है। यह प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर्यटकों का पसंदीदा है। यहां काॅफी, मसालो के बागान, शांत यरकौड झील देखने को मिलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!