PAKUR

जिला जमीयत अहले हदीश के द्वारा हज यात्रियों का प्रशिक्षण

पाकुड़: पाकुड़ जिला से जाने वाले 34 हज यात्रिओ के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मौलाना चौक में जिला जमीयत अहले हदीश मरकज में रबिवार को आयोजित की गई।।जमीयत अहले हदीश के जिला अध्यक्ष मौलाना शादिक इस्लाही के अगुवाई में सम्प्पन हुई।जिसमें 34 हज यात्रिओ के साथ जमीयत के सदस्यों उपस्थित हुए।हज यात्रिओ को प्रशिक्षण सउदी अरब से आये शमसुजोहा रहमानी ने दी उन्होंने हज यात्रा के दौरन सारे नियमों को सही तरीका से अदा करने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि जिसकी हज कबूल हुई जन्नत उसपर फर्ज हुआ।एहराम की फजीलत को लेकर उन्होंने कहा कि एहराम का बांधना हज के लिए खुद को समर्पित करना है। एहराम की जो पाबन्दी है उसका पालन करना जरूरी होगा।सही तरीके से सभी अरकान की अदायगी जरूरी है वरना हज पूरा नही होगा उन्होंने हज यात्रिओ से अपील की के खुद को हज अदा करने के लिए तैयार करे जो कलमा जरूरी है उसको सिख ले।

उन्होंने कहा कि हज से पहले उमराह करना लाजमी है बगैर उमराह के हज नही।प्रशिक्षण शिविर को खेताब सचिव मुस्तफिजुर रहमान ,कोषाध्यक्ष अब्दुल वाजिद सल्फी ,हाजी अब्दुल कयूम ,अताउर रहमान ,मुर्शिदाबाद से आये अब्दुल रहमान ने की हज यात्रिओ को कलमा तलबिया का जिक्र हर वक़्त करने की अपील की उन्होंने कहा कि जो भी सरकार के गाइड लाइन जारी किया गया है उसका पालन करते हज अरकान को अदा करे जिला हज कोडिनेटर मो रियाज़ अली ने कहा कि हज यात्रिओ को अपने जरूरी कागजात साथ ले जाने की सलाह दी उन्होंने कहा कि हर हाज यात्री को हेल्थ कार्ड जरूरी होगा बगैर हेल्थ कार्ड के सऊदी में प्रवेश की इजाजत नही होगी उन्होंने कहा को आप लोग अगर दवा लेते है तो डॉक्टर के स्लिप अपने साथ जरूर ले जाएंगे मौके पर दर्ज़नो हज यात्री औऱ स्थानीय लोग मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!