Virat Kohli के निवेश वाली ये कंपनी ला सकती है IPO, इतने फंड जुटाने की है योजना

डिजिट इंश्योरेंस कंपनी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश के जरिए लगभग 500 मिलियन डॉलर जमा करने के बारे मे सोच रही है।मिले जानकारी के अनुशार।डिजिट के संस्थापक कामेश गोयल हैं, जो बीमा उद्योग के अनुभवी और जाने-पहचाने व्यक्ति है। वह जर्मनी के आलियांज के साथ काम कर चुके हैं और उसके भारतीय संयुक्त उद्यम का नेतृत्व भी कर चुके हैं। डिजिट इंश्योरेंस में कनाडा के अरबपति प्रेम वत्स के फेयरफैक्स ग्रुप और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के भी निवेश करने की खबर आई है। विराट कोहली इसके ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
डिजिट की स्थापना 2017 में की गई थी और अब यह आसान दावा निपटान जैसे बेहतर ग्राहक अनुभव के लिए उपयोगकर्ताओं की आवश्यकता के साथ-साथ भारत के जनरल इंश्योरेंस बाजार को भुनाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, देश में आईपीओ ने पिछले कुछ महीनों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। हाल ही में आए LIC के आईपीओ का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है। शेयर बाजार में एलआईसी की लिस्टिंग उसके आईपीओ प्राइस से नीचे के स्तर पर हुई है और अभी भी इसके शेयर आईपीओ प्राइस से नीचे कारोबार कर रहे हैं।