करण जौहर के बर्थडे पर ये एक्टर दिखे पैर छूत, करण की उस एक्टर की जम कर तारीफ

बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर का आज यानी कि 25 मई को बर्थडे है।आज उनको सोशल मीडिया से लेकर हर जगह लोग उन्हे विश् कर रहे है। आज करण जौहर पूरे 50 साल के हो गए।उनके बर्थडे पर कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है। सभी सोशल मीडिया पर उनके लिए स्पेशल पोस्ट शेयर कर रहे हैं। कियारा आडवाणी और वरुण धवन ने भी करण के लिए स्पेशल वीडियो शेयर किया है। जिनमे वो करण को janm दिन की बधाईया देते दिख रहे है।ये वीडियो इनकी अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग के दौरान का है। वरुण और कियारा शाइनली कपड़े पहने हुए हैं और दोनों सबके साथ मिलकर हैप्पी बर्थडे गाना गाते हैं। दोनों का गाना सुनकर करण उनसे पास आते हैं और फिर दोनों सीधे उनके पास जाकर उनके पैर छूते हैं और फिर उन्हें गले लगाते हैं। करण इस दौरान शर्माते भी दिखाई देते हैं।

इसके बाद वरुण, करण की तारीफ करते हैं और उन्हें लीजेंड कहते हैं फिर करण भी मजाक में वरुण के पैर छूते हैं। कियारा ने वीडियो शेयर कर लिखा, मेरे और सबके फेवरेट करण जौहर को हैप्पी बर्थडे। हम आपको बहुत प्यार करते हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!