एक ही गांव के दो घरों में चोरी कर चोरों ने आठ लाख की संपत्ति उड़ाई, ग्रामीणों में दहशत
रिपोर्टर: हरिहर वर्मा

घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के मोटकाडीह डोरंडा गांव के दो घरों में बीती रात चोरी कर अज्ञात चोरों ने 8 लाख की संपत्ति उड़ा ले गए। इस संबंध में मोटकडीह निवासी पवन कुमार गुप्ता व राहुल कुमार गुप्ता ने घोड़थम्बा ओपी में अलग-अलग आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में पवन कुमार गुप्ता ने अपने आवेदन में कहा है कि विवाह समारोह के लिए घर में रखे गए नगदी और जेवरात समेत लाखों की संपत्ति गायब कर दी।
बुधवार की रात खिड़की तथा दीवाल तोड़कर दोनो के घर में घुसे चोरों ने नगदी, आभूषण और कीमती कपड़े समेत लगभग 8 लाख की संपत्ति गायब कर दी। चोरों ने ट्रंक, बक्सा आदि को तोड़ शादी के दुल्हन को देने के लिए रखे गहने सहित पांच भाईओ के जेवरात गायब कर दी। गुरुवार की सुबह घटना की सूचना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर पहुंची घोड़थम्बा पुलिस ने मामले की जांच की।
वही पवन ने कहा कि चोरों ने उसके घर से चालीस हजार नगदी के अलावा 2 पीस सोने का चेन, 2 पीस नकचन, एक जोड़ा चांदी का पायल, चांदी का एक जोड़ा अमृति, सोना का झुमका, सोना का लोकेट समेत करीब सात लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली जो वह अपने बेटे की शादी में बहु को देने के लिए रखे थे। वहीं राहुल गुप्ता ने भी दीवार तोड़ कर बीस हजार नगदी के अलावे गहने चोरी होने की बात कही है।