BUSINESS

LIC के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, देखे आगे कैसे रहेगी शेयर की कीमत

जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर की कीमत बुधवार सुबह शुरुआती कारोबार में काफी ज्यादा मुनाफे के साथ बढ़त बना चुकी है। एलआईसी स्टॉक लगभग 10 प्रति शेयर के भाव से ऊपरी अंतर के साथ खुले और एनएसई पर ₹890 के स्तर के इंट्रा डे काफी ऊपर पहुंच गया पहुंच गए। हालांकि, बुधवार के उच्च स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग बाद एलआईसी के शेयर जल्द ही इंट्राडे उच्च से नीचे आ गए। बाद में LIC शेयर महज 0.80 रुपये या 0.09% की बढ़त के साथ 876.25 रुपये पर बंद हो गए है।

ट्रेडिंगो के संस्थापक पार्थ न्याती ने मौजूदा स्तरों से एलआईसी शेयर की कीमत में सीमित गिरावट की उम्मीद करते हुए कहा, “एलआईसी शेयरों में डाउनसाइड नए सूचीबद्ध शेयरों की कम फ्लोट प्रकृति के कारण सीमित होगा। एलआईसी शेयरों की कमजोर लिस्टिंग मुख्य रूप से उच्च अस्थिरता के कारण थी। द्वितीयक बाजार और नकारात्मक शेयर बाजार की भावना भी एक वजह रही। जीवन बीमा निगम या एलआईसी भारत में बीमा का पर्याय है और यह एक अभूतपूर्व ब्रांड है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!