कोरोना के मामलों मे आई थोड़ी गिरावट, देखिये कितने आए नए मामले

कोरोना वायरस- भारत में कोरोना वायरस के मामलों में थोड़ी गिरावट देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार (14 जून) को साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों कोरोना वायरस के 6,594 नए मामले दर्ज कए गए हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कुल 4,035 डिस्चार्ज हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 50,548 है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.10 प्रतिशत शामिल है। देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 2.05 फीसदी है।

देश में कोरोना रिकवरी रेट लगभग 98.67 प्रतिशत की गई है। अब तक देश में कुल रिकवरी 4,26,61,370 है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,21,873 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं अब तक कुल सैंपल टेस्ट 85,54,30,752 हुए हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!