मध्य विद्यालय कल्याणपुर में पेयजल की व्यवस्था नहीं ,पानी पीने के लिए भटकते हैं स्कूली बच्चे

गोविंदपुर | गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के उदयपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय कल्याणपुर जहां 303 बच्चे पठन-पाठन कर रहे हैं ऐसे में भीषण गर्मी के माह में पानी की व्यवस्था नहीं तो सोचिए बच्चे किस तरह पढ़ाई करते होंगे स्कूल परिसर में चार अनुपयोगी चापाकल है रसोईया भी किसी तरफ पानी की व्यवस्था कर बच्चों के लिए भोजन पका रही है बच्चे बाहर से पानी पीकर पढ़ाई कर रहे हैं।
पढ़ाई से अधिक समय बच्चे को पानी पीने के लिए ही समय व्यतीत करना पड़ रहा है जब इस मसले पर स्कूल के शिक्षक से जानकारी ली तो कहा कि पानी की काफी दिक्कत है चार चापाकल एक जलमीनार है है लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं सभी चापाकल खराब पड़ा हुआ है उदयपुर पंचायत के मुखिया फंड से बना जनमीनार जमीन पर पड़ा हुआ है शिक्षक सहित बच्चे को पानी के लिए काफी दिक्कत हो रही है।