पंखे से दुप्पटे का फंदा डालकर युवक ने दी जान
रिपोर्टर_बजरंगी महतो

गिरिडीह- गिरिडीह की उपनगरी पचंबा में हो रही लगातार कोई न कोई घटना से आज कल सुर्खियों में है। सोमवार शाम करीब पांच बजे पचंबा थाना क्षेत्र स्थित कोयरिटोला मुंहल्ला में एक इक्कीस वर्षीय युवक द्वारा फंदे से लटक कर जान देने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक बबलू रजक पिता गणेश रजक बिजली ऑफिस के पास देवघर का निवासी था, वह बचपन से ही अपने नानाघर कोयरिटोला स्वर्गीय तिलक रजक के घर में रहकर पढ़ाई के साथ साथ अपनी नानी का देखभाल करता था। मृतक बबलू रजक की नानी के अनुसार बबलू का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था।
बबलू पढ़कर दिन के ढाई बजे आया और छतपर बने कमरा जहां वह पढ़ाई करता था हमेसा खाना खाकर पढ़ने चला गया जब वह शाम के पांच बजे तक नीचे नही उतरा तो मैं उसे बुलाने गई। मैने देखा कि वह पंखे में दुप्पटे का फंदा डालकर लटका हुआ है मैं जोर जोर से चिल्लाने लगी आस पास के लोग आए और स्थानीय थाना को खबर दी। सुचना पाकर कार्यवाहक पचंबा थाना प्रभारी अवधेश कुमार सदलबल आए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया। मृतक बबलू की नानी का यह भी कहना है कि दुप्पटा मेरे घर था ही नहीं तो वो आया कहां से और बबलू जब घर आया था तो उसके पास मोबाइल था जो कि गायब है। पुलिस प्रशासन से मैं मांग करती हुं कि घटना की निष्पक्षता पूर्वक जांच हो।