JHARKHAND

मुखिया प्रत्याशी राधा देवी के समर्थन में गोलबंद हुये ग्रामीण राधा देवी की जीत ही स्व राजेश राम की होगी सच्ची श्रंद्धाजलि–ग्रामीण

इचाक प्रखंड के हदारी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी स्व राजेश राम की पत्नी राधा देवी के समर्थन में ग्रामीणों ने किया बैठक।बैठक में हदारी,धरमु,चपरख और पेठियाबागी के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुये।जिसकी अध्यक्षता बिजय किशोर सिन्हा व संचालन रामफल मेहता ने किया।बैठक में सभी एक स्वर में राधा देवी के समर्थन डोर टू डोर कैम्पेन करने का निर्णय लिया।कहा कि राधा देवी की जीत ही स्व राजेश राम के लिए सच्ची श्रंद्धाजलि होगी।मुखिया प्रत्याशी राधा देवी ने कहा कि पिछले दस वर्ष मेरे पति ने क्षेत्र के विकास की गति बढ़ाया उसे मैं बरकरार रखूंगा।

मैं आपलोगो के सेवा में सदैव तटपर रहूंगी।बैठक में राजेंद्र मेहता,उपमुखिया नरेश मेहता,पन्नू राम,जागेश्वर मेहता,नन्दू रविदास,सुरेंद्र मेहता,चन्दन कुमार,राजेश विश्वकर्मा,सुंदर सोनी,अशोक ठाकुर,जितेंद्र ठाकुर,सुजीत राम,राजेश कुमार,दीपक रजक,तालेश्वर यादव,बिनोद रवानी,गेंदों मेहता, अवधेश राम,किसन कुमार,अमन, दिवाकर मेहता,संजय,विनोद मेहता,अयोध्या मेहता, प्रकाश यादव,श्रीकांत,पंकज मेहता,अवधेश पांडे,किशोर तुरी,शक्ति, गुड़ी मेहता, सूरज मेहता,घनश्याम साव,शशिभूषण,नरेश मेहता समेत सैकड़ो ग्रामीण शामिल थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!