माओवादी के नाम पत्र लिखकर लेवी मांगने वाले चौथा अभियुक्त को तिसरी पुलिस ने भेजा जेल

अजय प्रजापति तिसरी

तिसरी प्रखंड अंतर्गत खटपोक पंचायत में लाखो रुपए के लागत से निर्माधीन स्वास्थ्य केंद्र के संवेदक को माओवादी के नाम का पत्र लिखकर 15 प्रतिशत कमीशन मांगने वाला चौथा अपराधी बिहार प्रदेश खैरा थाना क्षेत्र कारीटांड़ गरही निवासी को तिसरी पुलिस ने फोन कॉल डिटेल निकाल कर रविवार को तिसरी थाना कांड संख्या 3/22दिनांक 15/1/022 धारा 341,323,411,387,379,504,506,34 भादवी एवं 17 एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त सिंटू कुमार यादव पिता परमेश्वर यादव 21 वर्ष को गिरफ्तार कर राजकीय अस्पताल तिसरी में मेडिकल चेक कराने के उपरांत जेल भेज दिया है ।

मामले में सिंटू यादव चौथा व्यक्ति है जिसे तिसरी पुलिस जेल भेज रही है । इससे पूर्व भी पंकज यादव ,उमेश यादव और कमलेश यादव नमक व्यक्ति को जेल भेजा जा चुका है । इस मामले में तिसरी पुलिस ने बीते 12,13और 14 जनवरी को करीब आधा दर्जन लोगो से पूछ ताछ भी किया था ।

बिदित हो की तिसरी प्रखंड अंतर्गत बिहार झारखंड सीमा पर स्थित तिसरी प्रखंड अंतर्गत खटपोक गांव में 45 लाख रुपए के लागत से अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा रहा है । निर्माण में लगे संवेदक को बीते 10/1/022को एक रूलिंग कागज में लाल इंक से लिखकर कहा गया था की प्रिय मित्र पत्र के माध्यम से सूचित किया जाता है जो काम करा रहे है उसमे 15 प्रतिशत के हिसाब से जोड़कर कमिटी में लेवी जमा करे । दो तीन दिनों का समय दिया जा रहा है अगर आप भेट भाट नहीं करेंगे तो कार्रवाई शुरू कर दिया जायेगा । बिहार झारखंड जोनल कमिटी भारत क्मयूनिष्ट लाल सलाम । बादल दा से जाकर मिले लाल सलाम।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!