JHARKHAND

दारू में शांतिपूर्ण ढंग से निकली झांकी, रात भर झूमते रहे रामभक्त

दारू से दिनेश कुमार

दारू प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी पूजा धूमधाम से शांतिपूर्ण रूप से मनाया गया नवमी की रात दारू और झुमरा में करीब एक दर्जन गांव से रामनवमी की झांकी निकाली गई. राम भक्त महावीरी झंडा लेकर शामिल हुए जय श्री राम किनारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा पारंपरिक हथियार और लाठी डंडा का करतब दिखाते रहे। झांकी में सभी क्लब द्वारा प्रभु श्री राम के चरित्र वर्णन वह आकर्षक झलक दिखाया गया। जिससे देख लोग काफी आकर्षित हुए।यह झांकी दारू चौक से जबरा एन एच 100 मार्ग से गुजरे सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सभी क्लबों ने रामनवमी जुलूस निकाले राम भक्त रात भर ताशा पार्टी के धुन में झूमते रहे।

दारू प्रखंड के बासोबार बसंत क्लब, भारती क्लब, छोटका इरगा क्लब, झुमरा चौक से हरली तिलैया शिव मंदिर तक मुख्य मार्ग में जमे रहे। मेडकुरी ,बक्सीहडीह से आकर्षक झांकी निकाली गई। झूमरा के समाजसेवी और ब्यवसायी अशोक कुशवाहा, सन्दीप कुमार और संजय कुशवाहा द्वारा श्रद्धालुओं के बीच शरबत, पानी और चना का वितरण किया गया।रामनवमी महापर्व सरकार के दिशा निर्देश पर सफल बनाने को लेकर दारू प्रशासन और दारू रामनवमी महासमिति के पदाधिकारी तत्परता दिखाएं

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!