केरेडारी के सलगा पंचायत भवन में मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ संपन्न

प्रखंड के अंतर्गत सलगा पंचायत मैं नवनिर्वाचित मुखिया श्रीमती पार्वती देवी एवं नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई उक्त कार्य प्रखंड विकास पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा ने निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण कराया एवं 12 वार्ड सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाया एवं उप मुखिया के लिए 2 उमीदवार नामांकन करवाया, पहला जलेश्वर महतो दूसरा गीता देवी जिसमें जलेश्वर महतो को 6 मतदान से विजय प्राप्त हुआ। और जागेश्वर महतो उपमुखिया बना बता दें इसी पंचायत भवन में तीसरी बार मुखिया श्रीमती पार्वती देवी बनी।
सपत लेने के बाद कहा की पंचायत का विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगी और मेरे दरवाजे पर जो भी आएंगे सब का स्वागत है आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि जो काम छूट गया होगा। मैं उनको पूरा करूंगी जैसे बिरधा पेंशन विधवा पेंशन राशन कार्ड पीएम आवास दिलाने का काम करूंगी उप मुखिया ने कहा आप लोग की दुआ से मैं आज उप मुखिया पद पर आया हूं। 5 साल तक जनता के बीच में रहकर काम करूंगा । मौक पर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद अनीता सिंह ने कहा की किसी भी समस्या का समाधान मैं पूरा करूंगी। जैसे विकलांग पेंशन वृद्धा पेंशन समय पर समय पर ग्रामीणों के साथ में हर पल रहूंगी जो छूट गया है। काम करूंगी जैसे भी राशन कार्ड नहीं बन पाया है पीएम आवास जिसका नहीं मिल पाया है।
अति आवश्यक है वो हमारे दरवाजे में आए उनका स्वागत है सलगा पंचायत के पंचायत समिति मीना देवी समाजसेवी कुमार प्रसाद साहू जग नारायण राम रूपलाल साव पवन कुमार दास विनोद कुमार राम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।