केरेडारी प्रखंड में मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ संपन्न
रिपोर्ट पवन कुमार दास केरेडारी

केरेडारी प्रखंड- केरेडारी प्रखंड मैं नवनिर्वाचित मुखिया श्रीमती सोनिया देवी एवं नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई| उक्त कार्य प्रखंड विकास पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा ने निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण कराया एवं 12 वार्ड सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाया एवं उप मुखिया बना अनिल साहा मुखिया सोनिया देवी ने कहा कि पंचायत का विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगी एवं मेरे दरवाजे पर जो भी आएंगे सब का स्वागत है|
आप सभी का विश्वास मैं लेकर पूरे पंचायत का विकास मिलजुलकर करूंगी| शपथ ग्रहण समारोह में मौके पर उपस्थित मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा जिला परिषद अनीता सिंह सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार महतो केरेडारी मुखिया सोनिया देवी पति बैजनाथ महतो उप मुखिया अनिल शाह वार्ड सदस्य ऋषिकेश राणा आलिका देवी जूली देवी जूली देवी बलराज भुइयां एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे|