GIRIDIHJHARKHAND

खौफ में जी रहे हैं गिरिडीह की उपनगरी पचंबा के दुकानदार और लोग

रिपोर्टर_बजरंगी महतो

गिरिडीह-  गिरिडीह की उपनगरीपंचम्बा में हुए पथराव की घटना और पुलिस प्रशासन की एकतरफा कार्यवाही से भयभीत पंचम्बा हटिया रोड के नागरिकों और दुकानदारों ने अपने घरों के बाहर मकान बिक्री है और दुकान बिक्री है का पोस्टर लगा दिया है। पचंबा में लगभग सौ मकानों/दुकानों के बाहर भयभीत लोगो ने मकान बिक्री का पोस्टर चिपका दिया है। वहीं स्थानीय लोग और दुकानदार धरने पर भी बैठ गए है जिनका समर्थन में गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी भी धरने पर बैठ गए है।

स्थानिय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि विशेष समुदाय के लोगों पर झारखंड सरकार के सतारुढ दल के सफेदपोशों के साथ साथ माफिया का शह प्राप्त है| जिसके कारण दबाव में पुलिस प्रशासन को एकतरफा कार्यवाही करनी पड़ती है। बार बार पत्थरबाजी और छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर पचंबा सुर्खिया बटोर रहा है मगर यहां के लोग कैसे घुट घुट कर मारे दहशत के जीने को मजबूर हैं इसका अंदाजा लगाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों और दुकानदारों की मांग है कि मामले को गृहमंत्री भारत सरकार संज्ञान लेकर कार्यवाही करे ताकि हम पचंबा वासियों को इंसाफ मिल सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!