HAZARIBAGH
श्री साईं लेडीस ब्यूटी पार्लर के सीलिंग टूट के गिरने पर पार्लर के ओनर और कस्टमर के सर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल

हजारीबाग – हजारीबाग के गांव रोला में, मकान मालिक के लापरवाही के कारण श्री साईं लेडीस ब्यूटी पार्लर के सीलिंग टूट के गिरने पर पार्लर के ओनर और कस्टमर के सर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हुवे। और पार्लर की सामान की छाती हुई हैं। करीब पिछले 2 वर्ष से श्री साई लेडीज ब्यूटी पार्लर की ऑनर योगिता सिन्हा पति आशीष श्रीवास्तव ने अपने पार्लर के मकान मालिक को पार्लर के सीलिंग के रिपेयरिंग के लिए बोल रहे थे।
लेकिन मकान मालिक ने कोई ध्यान नहीं दिया। मकान मालिक के लापरवाही के वजह से आज पार्लर के सीलिंग टूटकर गिरने से पार्लर के ऑनर योगिता सिन्हा, और कस्टमर यासमीन को चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हुई है। भगवान का शुक्र है। कि, जान की कोई नुकसान नहीं हुई है। परंतु पार्लर की सामान की बहुत छाती हुई है।