साहिबगंज में हो रहे गंगा कटाव रोधी कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास ।
रिपोर्ट :- प्रीतम पाण्डेय , साहिबगंज ।

साहेबगंज :-राजमहल विधायक अंनत ओझा ने साहेबगंज नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी साहेबगंज के मलाही टोला के पास 14 करोड़ 83 लाख की लागत से 1 हजार मीटर होने वाला गंगा कटाव रोधी कार्य का शिलान्यास किया।
यह कटावरोधी कार्य पुरानी साहेबगंज के ओझा टोली से मलाही टोला के बीच कुल लंबाई एक हजार मीटर में होगा।
साहेबगंज जिला मुख्यालय नगरीय क्षेत्र में गंगा कटाव तेजी से हो रही थी। खासकर शहर के पुरानी साहेबगंज मलाही टोला, कबूतरखोपी और चानन तरफ क्षेत्रों में गंगा कटाव से व्यापक असर पड़ा है। इन स्थलों पर तेजी से गंगा कटाव से स्थिति खतरनाक होने के कारण ससमय गंगा कटाव निरोधककार्य कराना अत्यावश्यक था।
मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा गंगा कटावरोधी कार्य को लेकर लगातार प्रयासरत थे। इस मामले को विधानसभा में भी उठाया। साथ ही लगातार मुख्यमंत्री,भारत सरकार के समक्ष गंगा कटाव के कारण नागरिक आबादी प्रभावित हो रहे हैं। उन सभी बातों को रखा। उन्होंने ने लगातार मांग करते आ रहे थे कि बरसात आने से पहले गंगा कटावरोधी कार्य को प्रारम्भ किया जाए। मगर विभागीय प्रक्रिया में देरी होने के कारण कुछ समय देरी हुआ हैं। राजमहल विधायक ने विभागीय अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि नागरिक आबादी को बाढ़ से पूर्व सुरक्षा देने हेतु ठोस कार्य योजना बनाकर शीघ्र गुणवत्तापूर्ण कार्य प्रारंभ करें।
मौके पर रहेपंकज चौधरी कौशल किशोर औझा , गोपाल यादब ,राजीव चौधरी , बिनोद चौधरी गौतम पंडित ,बोलबम चौधरी , बबलू तिवारी , दानी यादब सागर मंडल, महेन्द्र यादब रातलाल राय,रामलाल राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।