पति को छोड़ पड़ोसी को दिल दे बैठी विवाहिता, लगाया मारपीट और प्रताड़ना का आरोप

धनबाद : पड़ोसी के प्यार में विवाहिता ने पति को छोड़ दिया. पति पर मारपीट व प्रताड़ना का भी आरोप लगाया. धनबाद थाना क्षेत्र के वाचन वार्ड के दंपति का विवाद इस कदर बढ़ा कि मामला धनबाद के महिला थाना तक पहुंच गया. महिला ने पति पर मारपीट व प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उसे छोड़ने का निश्चय सुना दिया.
पति को रेलवे की नौकरी, प्रेमी चलाता है खटाल
महिला के पति रेलवे में हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी और मुहल्ले के सोनू नामक लड़के के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम संबंध चल रहा है. पड़ोसी युवक खटाल चलाता है. खटाल घर से काफी नजदीक है. पत्नी और वह युवक घंटों मोबाइल पर बातें करते रहते थे. कई बार पत्नी को रंगे हाथों पकड़ा था और दोनो को चेतावनी दी. लेकिन दोनों पर कोई असर नहीं हुआ. महिला थाना में प्रेमी सोनू ने कबूल किया कि विवाहिता के साथ कुछ दिन संपर्क में थे. बातें भी होती रहती थी. परंतु पिछले कई महीनों से कोई संपर्क नहीं है पति और पुलिस के समझाने पर भी अड़ी रही महिला
विवाहिता महिला ( चांदनी देवी काल्पनिक नाम ) के अनुसार उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता रहता है. तंग आकर वह आज थाना पहुंची है. पति को छोड़ने का फैसला किया है. पति और पुलिस महिला को समझाने में जुटे रहे. परंतु महिला बहुत गुस्से में थी. उसने पति और पुलिस की एक न सुनी.