बालेश्वर भुइयां का हत्यारा 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार,चतरा एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
चतरा जिला ब्यूरो सुजेक सिन्हा

चतरा- चतरा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में पाहन बालेश्वर भुइयां हत्याकांड को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया भंडाफोड़। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी चतरा एसपी राकेश रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया की चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में राजपुर थाना पुलिस की स्पेशल एसआईटी ने हत्याकांड का खुलासा किया है| उन्होंने बताया कि अंधविश्वास में गांव के ही राजू भुइयां ने रामफल भूइयां और पचन भूइयां के साथ मिलकर बालेश्वर भुइयां को गोली मारकर हत्या कर दी थी।
चतरा एसपी ने बताया कि बालेश्वर र्भुइयां जो पाहन का काम करता था| अपने गांव के राजू भूइयां को बोला था कि तुम्हारे घर जल्द ही एक व्यक्ति की मृत्यु होगी| इसी बीच राजू भूइयां की सास की मृत्यु 15 दिन के अंदर हो गई। इसी घटना के बदला स्वरूप अपने दो अन्य मित्र के साथ मिलकर दिनांक 15 से 21 को रात्रि करीब 10:30 बजे देसी बंदूक से बालेश्वर भूइयां को गोली मारकर हत्या कर दिया। तीनों अभियुक्तों को टीम के द्वारा 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त किए गए दो देसी बंदूक को बरामद किया गया है। छापामारी टीम में एसडीपीओ अविनाश कुमार के अलावा राजपुर थाना प्रभारी विकास पासवान, दीप नारायण सिंह, राजेश शर्मा, वीरेंद्र ठाकुर समेत सैट-81 एवं थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।