झारखंड में आज से बढ़ेगी गर्मी, तेज धुप से है बचने की जरुरत, मौसम विभाग की अपील

झारखंड में दो अप्रैल तक मौसम (Season) साफ रहेगा, लेकिन इस दौरान धूप काफी तेज रहेगी धुप से बचने की जरुरत है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो आज मंगलवार 29 मार्च से 31 मार्च तक राज्य के विभिन्न जिलों में तेज लू के साथ साथ गर्मी अपने चरम सिमा पर होगी. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार बच्चों और बुजुर्गों को धूप से बचने की सलाह दी गयी है. लू से बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा खतरा है. ऐसे में उन्हें धूप में देर तक खड़ा नहीं रहने की सलाह दी गयी है.
आज से यहां चल सकती है लू
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि दो अप्रैल तक मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन आज 29 मार्च से लेकर 31 मार्च तक राज्य के कई जिलों में लू चल सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही लोगों को सतर्क रहने को कहा है. 29 मार्च को गढ़वा, पलामू, लातेहार और चतरा जिले में लू चल सकती है. 30 मार्च को बोकारो, धनबाद, गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, सिमडेगा, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम में कहीं-कहीं लू चल सकती है. 31 मार्च को इन जिलों के साथ-साथ सरायकेला जिले में भी लू चल सकती है.
इन्हें सावधान रहने की जरूरत
मौसम केंद्र की ओर से कहा गया है कि लू से बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा खतरा है. इसलिए इन्हें धूप में देर तक खड़ा रहने से बचने की सलाह दी गयी है. ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और हल्का कपड़ा पहनने को कहा गया है.