नक्सल प्रभावित बिहार झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र से वन विभाग ने ईट भट्ठा से दो ट्रैक्टर सखुआ का लकड़ी जब्त किया
रिपोर्ट अजय प्रजापति

नयनपुर | झारखंड बिहार सीमा पर स्थित तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाई नयनपुर थाना क्षेत्र अति नक्सल प्रभावित मनसाडीह पंचायत के दलदलीया गांव के एक ईंट भट्ठे में वन विभाग ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शनिवार को तिसरी प्रखंड के वन उपवन पदाधिकारी अभिमित कुमार के नेतृत्व में दो ट्रैक्टर सखुआ का मोटा मोटा लकड़ी जब्त कर वन कार्यालय तिसरी लाया गया है।उपवन पदाधिकारी अभिमित कुमार ने बताया हरा भरा जंगल को उजाड़कर कीमती सखुआ का लकड़ी द्वारा ईट पकाने वाले ईट भट्ठा संचालक की पहचान की जा रही है । वन अधिनियम के तहत संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी l छापेमारी टीम में मुख्य वन उपवन पदाधिकारी प्रियेश विश्वकर्मा, अशोक कुमार समेत कई लोग सामिल थे ।
बताया गया की तिसरी प्रखंड उतरी क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बंगला ईट भट्ठा लकड़ी से ही पकाया जाता है । प्रतिदिन वन सीमा के भीतर लकड़ी कटकर मध्य रात्रि में लोकाई मुख्य मार्ग होते हुए पाल्मरुआ ,चंदौरी ,मोदीबीघा और मानसाडीह से गोलगो चंदौरी में लाया जाता है । वन कर्मी को पूरी जानकारी होने के बाबजूद कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण पर्यावरण की रक्षा हेतु करोड़ो की लागत से सरकार द्वारा लगाया गया जंगल उजड़ रहा है ।