JHARKHAND

इस देश में मंकीपाक्स का पहला मामला आया सामने

inn24 news – मंकीपाक्स के बढ़ते मामलों को लेकर वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन (WHO) सहित दुनियाभर के बड़े स्वास्थ्य संगठनों ने चिंता जताई है।मंकीपाक्‍स जितनी तेज़ी से फ़ैल रहा है इसके महामारी बनने का दर और भी बढ़ता जा रहा है। दुनिया में मंकीपाक्‍स का प्रसार लगातार जारी है। अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और यूके जैसे 29 देशों तक फैल चुका मंकीपाक्स अब ब्राजील में भी दस्तक दे चुका है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, ब्राजील ने गुरुवार को साओ पाउलो शहर में मंकीपॉक्स के देश के पहले मामले की पुष्टि की।

शहर के स्वास्थ्य सचिवालय ने एक बयान में कहा कि हाल ही में स्पेन और पुर्तगाल की यात्रा करने वाले 41 वर्षीय व्यक्ति में वायरस का पता चला था। मरीज को फिलहाल एमिलियो रिबास पब्लिक हॉस्पिटल में आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि उसके हाल के संपर्कों पर नजर रखी जा रही है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO) ने 29 देशों में मंकीपाक्स के 1000 मामलों की पुष्टि की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनिया को मंकीपाक्स संक्रमण के प्रति चेताया है। डब्ल्यूएचओ के डाइरेक्टर जनरल टेड्रोस अढानम घेब्रेयेसस ने गुरुवार को कहा कि जिन देशों में मंकीपाक्स संक्रमण फैलने लगा है, उन्हें सभी मामलों की जांच करनी चाहिए और इस संक्रमण की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। हालांकि राहत की बात यह है कि इस संक्रमण से अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है। उन्होंने रोग के प्रसार को रोकने पर जोर देते हुए कहा, प्रभावित देशों को सभी मामलों की जांच करनी चाहिए और इसे दूसरे देशों में फैलने से बचने के उपाय करने चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!