
गिरिडीह | गिरिडीह की उपनगरी पचंबा में मंगलवार की देर रात एक दूकान में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की तहकीकात करने आईएनएन 24न्यूज के स्थानीय संवाददाता बजरंगी महतो जब घटना स्थल पर पंहुचा तो दूकान संचालक मनोहर प्रसाद ने बताया कि उसने रोजाना की तरह मंगलवार को रात आठ बजे अपने खाद बीज दूकान कुशवाहा बीज भंडार रानी सती मंदिर रोड को बिजली कनेक्शन का मेन स्विच ऑफ कर अच्छी तरह जांच पड़ताल कर शटर बंद कर अपने निवास स्थान राजपुरा चला गया।
रात में करीब नौ बजे मुझे फोन कॉल पर सुचना मिली की मेरी दूकान से धुआं निकल रहा है। सुचना पाकर दूकान पंहुचा तो देखा कि लोगों की भीड़ जमा हो गई है और दूकान से धुआं निकल रहा है। स्थानीय लोगों के सहयोग से जैसे ही शटर खोला दूकान से आग की लपटें उठने लगी। मेरे सहयोगियों ने पचम्बा थाना और अग्निशमन विभाग को सुचना दी। अग्निशमन दस्ता ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक दूकान की सारी वस्तुएं जलकर खाक हो चुकी थी।