सड़क दुर्घटान में युवक की मौत तिलक कार्यक्रम मातम में बदला
प्रतिनिधि जमुआ

चचेरा भाई को लेकर सब्जी लेने आ रहें जमुआ थाना क्षेत्र बदडीहा (टू ) पंचायत अंतर्गत चाँदकरहाडीह मनी राय की 18 वर्षीय पुत्र सिक्की राय की मौत सड़क दुर्घटान में शनिवार देर शाम को मौत हो गया वह अपने चचेरा भाई गोलू राय के साथ एक वाइक में बैठ कर मिर्जागंज बाजार सब्जी लेने आ रहें थे .इस बीच लंगटा बाबा कॉलेज के पास वाइक अनियन्त्रित होकर एक खड़ा वाहन में जाकर जोरदार ठोकर मारने के कर्म के दुर्घटान होने की सूचना है .
ठोकर के क्रम में सिक्की राय की मौत घटना स्थल पर ही हो गया जबकि वाइक चलाने वाले गोलू राय को आंशिक रुप से चोटिल हुआ है .जिसका ईलाज जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया आनन फानन के राहगीरों ने मृतक एवं जख्मी गोलू राय को हॉस्पिटल में लाया गया इधर चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दुबे ने सिक्की राय को मृत घोषित कर दिया घटना की खबर पाकर जमुआ पुलिस पदाधिकारी धनंजय सिंह में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु दस्तावेज तैयार कर लिया है ।
इधर मृतक की पिता मनी राय ने बताया कि मेरा बेटा पिछले दिन सूरत से अपना चचेरा भाई की शादी कार्यक्रम में भाग लेने आया हुआ था .और आज गोलू राय की शादी हेतु कार्यक्रम मेरा घर चाँदकरहाडीह में दोपहर सम्पन्न हुआ था .हम सभी परिजन घर थे .और इस बीच मेरा पुत्र सिक्की राय एवं मेरा भतीजा गोलू राय मिर्जागंज बाजार सब्जी लेने आ रहें थे.घटना कैसे हुई यह मुझे मालूम नही है मेरा बेटा बहुत लायक थे जो आज ईश्वर ने हम सभी का दिल में दर्द देने की काम किया है इधर इस तरह की घटना से तिलक कार्यक्रम में मातम में बदल गया है .