GIRIDIHJHARKHAND

दिनदहाड़े सरेआम अपराधियों ने महिला का गला रेत हुआ फरार

रिपोर्टर_बजरंगी महतो

गिरिडीह- गिरिडीह में सम्राट बस मालिक राजू खान पर दिनदहाड़े हुई गोलीकांड को लोग भूल भी नहीं पाए हैं और आज सुबह करीब आठ बजे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित पांडेयडीह मैगजिनिया के पास खेत से घास लेकर अपने घर वापस लौट रहीं 27वर्षीय सरिता देवी की गला रेत अपराधी फरार हो जानें का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार रोजाना की तरह आज भी अपने पति गोविंद वर्मा के साथ सब्जी तोड़ने खेत गई थी। पति सब्जी लेकर खेत से पहले निकल गया और सरिता देवी घास लेकर पीछे से घर आ रही थी की रास्ते में ए हादसा हो गया। रोड से गुजर रहे रिंकू कुमार तांती ने देखा कि एक महिला लहूलुहान अवस्था में रोड पर पड़ी है तो उसने जोर जोर से दौड़ो कोई बचाओ हल्ला करने लगा|

लोग हल्ला सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे और वहां की विभत्स नजारा को देखकर सभी सन्न और आवाक रह गए। लोगों ने आनन फानन में घायल सरिता देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम और एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह सदलबल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही रोड जाम करने के लिए तैयार उग्र भीड़ को समझाबुझाकर शांत किया और आगे की कार्रवाई में जूट गए। लोगों का कहना है कि गिरिडीह में अपराधी अपराध कर आसानी से निकल जाते हैं पुलिस प्रशासन केवल लकीर पीटने आती है। ऐसे में हम गिरिडीह वासी दिन रात दहशत में जी रहे हैं ऐसा आख़िर कब तक चलेगा। कब तक सुरक्षित महसूस कर पाएंगे हम गिरिडीह के लोग अपने आप को? जवाब दे गिरिडीह जिला प्रशासन।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!