HAZARIBAGHJHARKHAND

पांडेपुरा में हो रहे रुद्र महायज्ञ से भक्ति मय है वातावरण, उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

हजारीबाग | हजारीबाग के केरेडारी प्रखण्ड क्षेत्र के बारीयातु पंचायत अंतर्गत ग्राम पांडेपुरा कलां/खुर्द में शिव हनुमंत मंदिर धाम में हो रहे 9 दिवसीय रूद्र महायज्ञ से आसपास के क्षेत्रों में भक्ति की बयार उमड़ पड़ी है! महायज्ञ में पांडेपुरा के अलावे गुरगुटिया बरियातू कंडाबेर देवरिया खुर्द गरी कलां खुर्द पतरा खुर्द बेलतू से बडी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे/बच्चियां यज्ञ में परिक्रमा करने और प्रवचन सुनने के लिए पहुंच रहे हैं! 24 एवं 25 अप्रैल मानस कोकिला सुश्री उमा साध्वी जी अयोध्या के द्वारा कथा प्रवचन कार्यक्रम अयोजित किया गया था। वही 26 एवं 28 अप्रैल को जगतगुरु धर्म पीठाधीश्वर श्री स्वामी दीनदयालु शंकराचार्य जी काशी के द्वारा प्रवचन कार्यक्रम हो रहा है! एवं 29 अप्रैल को रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा ! भक्ति जागरण में स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद को भी शामिल होने की बात कही गई है!

महोत्सव व महाभोग अर्पण के साथ 29 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति होगा! महायज्ञ में प्रतिदिन भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। महायज्ञ को सफल संचालन करने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष टेकनारायण साव, उपाध्यक्ष तरुण कुमार, सचिव लोकेश्वर साव, कोषाध्यक्ष सिकेंदर कुमार कुशवाहा, उपकोषाध्यक्ष अजय कुमार, चंद्रशेखर साव, वन अध्यक्ष विकास कुमार कुशवाहा, समजासेवी बालेश्वर साव, पूर्व मुखिया रामेश्वर साव, पूर्व उपमुखिया जागेश्वर राम, लखन महतो, पदुम महतो, उगन महतो, सिबन महतो, अभिषेक कुमार कुशवाहा, संतोष कुमार कुशवाहा, तिलेश्वर साव, रवि कुमार, करण कुमार, राजेश सिंह, जितेंद्र कुमार, बालेश्वर कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, गणेश कुमार, अर्जुन महतो, अशोक महतो, अभिनाष कुमार समेत कई लोगो के सहयोग से महायज्ञ शांति पूर्ण वातावरण में हो रहा है!

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!