निरसा मे टेलर ने टेम्पो को मारी टक्कर, छह वर्षीय बच्ची की मौत

देवियाना मोड़ के समीप NH 2 पर रविवार 24 अप्रैल की सुबह धनबाद से आ रहे टेलर ने एक टेम्पो को पीछे से टक्कर मारी, जिसमे 6 वर्षीय बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. टेंपो पर सवार चार अन्य लोग भी घायल हो गए. सभी घायलों को निरसा पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. टेम्पो पर सवार दो महिला और दो पुरुष गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार निरसा मालीडीह से टेम्पो पर सवार लोग चिरकुंडा की ओर जा रहे थे. तभी धनबाद की ओर से आ रहे टैंकर ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी. टक्कर से टेम्पो पर सवार मालीडीह निवासी 6 वर्षीय बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई. चार अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. टेम्पो पर आठ लोग सवार थे, बाकी सभी को हल्की चोट आई है. टैंकर चालक भागने में सफल रहा.